हाल ही में करीना कपूर ने निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'दिल ध़डकने दो ' में काम करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के लिए वह तीन महीने तक क्रूज़ पर नहीं रह सकती थी।
करीना का मानना है कि शादी के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं और वह अब उन्हीं फिल्मों में काम करेंगी, जिनमें उन्हें परिवार के साथ बिताने के लिए पर्याप्त वक्त मिलेगा।
करीना ने संवाददाताओं को बताया, "अभी मैं जीवन के उस प़डाव पर हूं, जहां मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। मैं शादीशुदा हूं और अपना वक्त परिवार को देना चाहती हूं।
उन्होंने आगे कहा, "मैं तीन या चार महीने के लिए घर से बाहर नहीं रह सकती। यही कारण था कि मैंने जोया की फिल्म के लिए मना किया। मैं तीन महीने के लिए जहाज पर नहीं जा सकती। मैं उन फिल्मों में काम करना चाहती हूं, जिनका समय मेरे अनुसार हो। मैं इस बात को लेकर स्पष्ट हूं।"
Friday, June 27, 2014 12:44 IST