अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने राजश्री प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग शुरू कर दी है। अनुपम कहते हैं कि राजश्री के साथ काम करना उनके लिए घर वापसी जैसा अनुभव है।
अनुपम, राजश्री के साथ 'विवाह' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, "सूरज ब़डजात्या की 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग का पहला दिन। राजश्री के साथ काम करना घर वापसी करने जैसा है।"
अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री सोनम कपूर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
Friday, July 04, 2014 17:02 IST