दीपिका और अर्जुन कपूर की हालिया फिल्मों ने अच्छी सफलता हासिल की थी। और ऐसा होने पर आमतौर पर अगली फिल्म में सितारें अपनी मार्केट वेल्यू बढा देते हैं। लेकिन इन दोनों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया और उन्होंने 'फाइंडिंग फैनी' के लिए अपनी मार्केट वैल्यू के अनुसार रकम की मांग नहीं रखी।
एक सूत्र के अनुसार, "दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर ने फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' के लिए अपनी मार्केट वैल्यू के अनुसार रकम नही माँगी है। फिल्म को बेहद कम बजट में गोवा में शूट किया गया है। दोनों को ही इस प्रोजेक्ट में इतना यकीन था कि उन्होंने फिल्म की लिये अपनी इच्छा के अनुसार पैसों की मांग भी नही की है। जबकि दोनों की ही पहली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया था।"
'देल्ही बेली' की ही तरह यह फिल्म भी दो भाषाओँ अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी। हालाँकि फिल्म को अंग्रेजी में ही बनाया गया था। जबकि इसके हिंदी वर्जन को डब किया जाऐगा। दीपिका के अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने इसकी डबिंग शुरु कर दी है।
कहा जा रहा है कि फिल्म का हिंदी वर्जन अंतिम मिनट में ही तय किया गया।
Thursday, July 10, 2014 16:55 IST