वैसे तो फिल्म धड़कन में अक्षय कुमार ने जो भूमिका निभाई थी उसके बाद अक्षय की लाखो करोड़ों लड़कियां फैन हो गई थी, लेकिन सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया भी इस बात को स्वीकार करती हैं कि उन्हें भी अक्षय की इस फिल्म के दौरान उनसे प्यार हो गया था।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक खबर के अनुसार हाल ही में तमन्ना ने कहा है, "मुझे 'धड़कन' फिल्म में अक्षय से प्रेम हो गया था। वह ज्यादातर एक्शन फिल्म्स में ही देखे जाते हैं, लेकिन यह एक बहुत बड़ी रोमांटिक स्टोरी थी। और वह इसमें बेहद अच्छे और खामोश लग रहे थे।"
वहीं उन्होंने अपने और अक्षय के बीच समानता बताते हुए कहा, "मुझमे और अक्षय में कुछ बातें एक जैसी भी हैं। जैसे वह भी सुबह जल्दी उठती हैं और इसीलिए उनके साथ काम करना आसान था। मैं खुद भी अर्ली बर्ड हूँ। वहीं हमारे नाम भी एक जैसे हैं, 'भाटिया'।
Thursday, July 17, 2014 15:55 IST