अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह इन दिनोंफिल्मकार रमेश सिप्पी की फिल्म 'शिमला मिर्ची' के लिए कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री हेमा मालिनी भी काम कर रही हैं।
राजकुमार ने आईएएनएस को बताया, "रमेश सिप्पी सर ने राकुल और मेरे लिए कार्यशाला रखी है। राकुल इस समय एक दक्षिण भारतीय फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं, तो हर सप्ताहांत में हमें कार्यशाला में समय देना होता है। यह एक गैरपारंपरिक फिल्म है, हल्की-फुल्की हास्य फिल्म है, तो हमें पर्दे पर अपने ताल-मेल का ध्यान रखना है।"
राकुल ने फिल्म 'यारियां' से हिंदी सिनेमा जगत में अभिनय करियर का आगाज किया था। राजकुमार ने हालांकि राकुल की यह फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्होंने कहा, "मैंने उनकी विज्ञापन फिल्में देखी है, वह कमाल का काम किया है।"
राजकुमार इस फिल्म में अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ काम करने को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी एक मां-बेटी के बारे में है, जो एक ही व्यक्ति के प्रेम में पड़ जाती हैं।
राजकुमार ने कहा, "मैं पहली बार इतनी वरिष्ठ अभिनेत्री के साथ काम कर रहा हूं। हेमा मालिनी के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"
Sunday, August 03, 2014 16:40 IST