आगामी फिल्म 'एबीसीडी 2' की रिहर्सल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक (आईबीएफडब्ल्यू) में डिजाइनर जे.जे. वालया की शो स्टॉपर बनीं। इस दौरान रैंप वॉक के समय वह हील नहीं पहन पाईं। श्रद्धा का कहना है कि वह तेजी से ठीक हो रही हैं।
श्रद्धा ने शो के बाद रविवार रात संवाददाताओं को बताया, ''मैं हील वाले सैंडल नहीं पहन सकती, इसलिए मैंने शो के लिए बिना हील वाले सैंडल पहने। मुझे यकीन है कि हर किसी को मेरे कद में फर्क दिखा (जब रैंप पर थी)। लेकिन कोई बात नहीं। मैं कुछ समय तक हील पहनकर नहीं चल सकती।"
फैशन समारोह के ग्रैंड फाइनल में श्रद्धा खुद को 'वैभवशाली' लगी और फैशन उद्योग के दिग्गज डिजाइनरों में से एक वालया के परिधान को पहनकर खुश हुईं। क्योंकि यह एक ब्राइडल शो था तो इस दौरान श्रद्धा को भी एक खास अहसास हुआ। उन्होंने यह बात स्वीकारते हुए कहा, ''मुझे इस खूबसूरत परिधान में स्वयं को देखकर शर्म सी लग रही थी।''
Tuesday, August 12, 2014 12:05 IST