फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया ने सोमवार को अपनी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' का शीर्ष गीत 'फैनी रे..' जारी किया। इस मौके पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे कलाकार दीपिका पादुकोण तथा अर्जुन कपूर भी मौजूद थे।
फिल्म के गाने मठियास डप्ल्सी ने लिखे हैं, जबकि उनमें नृत्य निर्देशन श्यामक दावर का है। इस गाने में अर्जुन, दीपिका, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर तथा डिंपल कपाड़िया ने बेधड़क नृत्य किया है।
इस अवसर पर दीपिका ने संवाददाताओं को बताया, "इस गीत को फिल्माने में हमें बहुत मजा आया। इस गीत के लिए नृत्य निर्देशन श्यामक ने किया है और इसे होमी ने फिल्माया है।"
'फाइंडिंग फैनी' 12 सितंबर को प्रदर्शित होगी। यह स्टीफेन फर्नाडीज की तलाश में जुटे लोगों की कहानी है। फिल्म का निर्माण मडोक फिल्म्स एंड फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है।
Tuesday, August 12, 2014 12:05 IST