अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि बचपन से अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री मैडोना उनकी आदर्श रही हैं। उन्हें मैडोना का बिंदास व्यक्तित्व अच्छा लगता है।
'फ्रोजन' गीत की गायिका मैडोना शनिवार को 56 साल की हो गईं। प्रियंका ने उन्हें माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, "बचपन से मेरी आदर्श रहीं मैडोना को जन्मदिन मुबारक हो। आप जिस बेबाकी से अपनी जिंदगी जीती हैं, वह पसंद है। बहुत सारी यादें हैं।"
Monday, August 18, 2014 16:09 IST