अभिनेता रणबीर कपूर ने अमेरिका की डिजिटल संगीत कंपनी 'सावन' से हाथ मिलाया है। यह कंपनी भारतीय संगीत के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग में एक रचनात्मक सहयोगी के रूप में जानी जाती है।
रणबीर, 'सावन' के साथ मिलकर उपभोक्ता विपणन विचार एवं प्रोडक्शन, कारोबार विकास एवं विषय सामग्री पर काम करेंगे।
रणबीर ने एक बयान में कहा, "मैं वर्षो से 'सावन' का उपयोग कर रहा हूं, इसलिए टीम के साथ एक गहन स्तर पर काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं ब्रांड का दिशा-निर्देशन करने, प्रोग्रामिंग प्रभावशाली बनाने, संगीत प्रेमियों की नई पीढ़ी से जुड़ने, भारत में और संभवत: दुनिया में सर्वश्रेष्ठ संगीत बनाने में मदद करूंगा।"
उन्होंने कहा, "और यह बस शुरुआत है। निकट भविष्य में और अधिक व्यापार केंद्रित विस्तार में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।"
Thursday, August 21, 2014 12:40 IST