लेखिका शगुफ्ता रफीक अब निर्देशन में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। शगुफ्ता कहती हैं कि वह अपनी पहली फिल्म के लिए सितारों की खोज में हैं, लेकिन सितारे उनकी फिल्म में काम करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे।
'राज 2' और 'मर्डर 2' जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने वाली शगुफ्ता कहती हैं, "अभी मैं अच्छे कलाकारों की तलाश में हूं। मैंने अपनी पटकथा के साथ कई सितारों से बात की, लेकिन उन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।"
बार डांसर से पटकथा लेखिका बनीं शगुफ्ता ने बताया, "उनका पूर्वाग्रह अलग है। मुझे नहीं लगता कि हस्तियां मेरे साथ काम करना चाहती हैं। मैं ऐसे कलाकारों से बात कर रही हूं जो मध्यम दर्जे के हैं। मैं उन लोगों के साथ काम करना चाहती हूं, जो मेरे साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हों।"
शगुफ्ता ने अपनी पहली फिल्म का नाम अस्थाई रूप से 'रोज' रखा है। इसकी निर्माता पूजा भट्ट होंगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होनी है। शगुफ्ता ने बताया, "मेरी फिल्म पुरुष प्रधान है। यह एक्शन फिल्म है। फिल्म के लिए अभिनेता और अभिनेत्री दोनों का फिट होना जरूरी है, क्योंकि फिल्म में एक्शन के बहुत से दृश्य हैं।"
Thursday, August 21, 2014 12:40 IST