बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री कोंकणा सेन इन दिनों एक पटकथा लिखने में व्यस्त हैं। वह कहती हैं कि उन्हें आशा है कि जल्द ही इसका निर्देशन होगा।
कोंकणा को 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर', 'अमू', 'पेज 3' और 'वेक अप सिड' सरीखी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोंकणा रुपहले पर्दे पर आखिरी बार 'एक थी डायन' में नजर आईं थी।
उन्होंने कहा, ''मैं एक बांग्ला फिल्म करने में व्यस्त थी। मैंने कई हिंदी फिल्में भी की और मैं मेघना गुलजार की अगली फिल्म करूंगी। मैं अपने छोटे से बच्चों के साथ व्यस्त थी और एक पटकथा भी लिख रही थी।''
तो क्या जल्द फिल्म का निर्देशन करेंगी? जवाब में कोंकणा ने कहा, "चलिए देखते हैं। मैं ऐसा जल्द करना पसंद करूंगी।"
Friday, August 22, 2014 15:11 IST