अभिनेता आलोक नाथ उस समय बिल्कुल नए थे, जब उन्होंने रिचर्ड एटेनबरा की 1982 में आई 'गांधी' फिल्म में एक मिनट का किरदार किया था। आलोक के अनुसार, एटेनबरा एक महान व्यक्ति थे, जिन्हें भारतीय संस्कृति से प्यार था। एटेनबरा का लंबी बीमारी के बाद रविवार रात निधन हो गया। वह 90 साल के थे।
एटेनबरा से जुड़ी बातें याद करते हुए आलोक नाथ ने बताया, "उनकी फिल्म में मुझे एक मिनट का किरदार मिला था, लेकिन उनके साथ हुई मेरी बातचीत बहुत यादगार है। बतौर निर्माता वह भारतीय संस्कृति से प्यार करते थे। हमारे लिए एटेनबरा वह व्यक्ति थे जिन्होंने महात्मा गांधी को फिर से हमारे सामने खड़ा कर दिया। इससे पहले किसी भारतीय ने ऐसा नहीं किया था।"
'गांधी' से फिल्मों में आगाज करने वाले आलोक ने कहा, "वह शानदार अभिनेता, निर्देशक और महान व्यक्ति थे।" नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से शिक्षा लेने के बाद 'गांधी' आलोक की पहली फिल्म थी। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने तयब मोहम्म्द का छोटा सा किरदार निभाया था।
Tuesday, August 26, 2014 14:54 IST