वैसे तो ऋतिक अपनी डांसिंग काबिलियत के लिए काफी मशहूर हैं। लेकिन इस बार फिल्म 'बैंग बैंग' में उन्होंने कैट से डांस सीखा है और ये किसी और ने नहीं बल्कि खुद कैट ने सभी के सामने कहा है।
कैट ने यह खूबसूरत मजाक गाने 'तू मेरी' की लॉन्चिंग की ख़ुशी में मुंबई में आयोजित डिनर पार्टी के मौके पर किया। इस मौके पर कैटरीना कैफ काफी मजाक के मूड में नजर आई।
सुत्रों की माने तो, कैट इस पार्टी में काफी देर से आई, और जब मीडिया ने उनके देर से आने की वजह पूछी तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं देर से इसलिए आई हूँ, क्योंकि मैं ऋतिक कि लाइम-लाइट छीनना नहीं चाहती थी।"
इसके बाद कैटरीना ने हँसते हुए कहा कि इस गाने पर काम करने में मुझे पूरे 6 दिन लगे, क्योंकि मैं चाहती थी कि इस गाने में ऋतिक छा जाएं, यहां तक कि गाने के डांस स्टेप्स को ठीक तरीके से करने के लिए मैंने ऋतिक को निर्देशित भी किया था।"
कैटरीना ने आगे कहा, "मैं खुद को क्रेडिट नही देना चाहती, बल्कि मैं चाहती हूं कि सारे कॉम्प्लीमेंट्स ऋतिक को मिले। " वहीं ऋतिक भी बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में कैटरीना की हां में हां मिलाते नज़र आए।
उन्होंने कैटरीना को जवाब देते हुए कहा कि कैटरीना तुम थोड़ी लेट हो गईं, क्योंकि मैं मीडिया को पहले ही बता चुका हूं कि तुमने कितनी मेहनत से मुझे डांस सिखाया, तुम मेरी तारीफ में रुकावट नहीं बनना चाहतीं थीं इसलिए तुम देर से आई हो। इस पार्टी में दोनों कुछ इस तरह मज़ाकिया अंदाज में एक दूसरे से मजाक करते और जमकर हस्ते हुए नज़र आएं।
Tuesday, August 26, 2014 14:54 IST