दरअसल 'क्रिएचर 3डी' की शूटिंग के एक सीन के दौरान विक्रम ने नकली ढाबा और नकली पेट्रोल पंप बनवाये थे। विशेष रूप से ढाबा को वास्तविक रूप देने के लिए विक्रम ने उस ढाबे में काफी नामी ब्रांड्स की खाने पीने की चीज़ें सजाई थी।
उन्हीं खाने पीने की चीज़ों में नकली कैडबरी एक्लेयर्स भी रखे गये थे। शूटिंग के बीच में मिले खाली समय के दौरान बिपाशा आईं और विक्रम से बातें करते करते उन्होंने रखे गये नकली कैडबरी एक्लेयर्स को असली जानकर खा लिया। जब बिपाशा ने महसूस किया कि इस चॉकलेट का स्वाद कुछ अजीब है तो वह निर्देशक विक्रम भट्ट से इसकी शिकायत करने लगी।
मज़े की बात यह थी कि इस दौरान बिपाशा की प्रत्येक हरकत को विक्रम बडे गौर से देख रहे थे सो जब बिपाशा ने उनसे चॉकलेट की शिकायत की तो उन्होंने बिपाशा से हंसते हुए कहा, "मुझे पता है यह चॉकलेट नकली है और तुम्हें बता दूं वहां वह पेट्रोल पंप भी नकली है।
कहीं ऐसा ना हो तुम उसे भी असली जानकर अपनी गाडी वहां लाकर पार्क कर दो और कहो थोडा पेट्रोल डाल देना।"