अरशद वारसी अब अपनी अगली फिल्म 'वेलकम टू कराची' के साथ सिने-पर्दे पर आने की तैयारी कर रहे हैं। अपनी इस फिल्म के बारे में उनका कहना है कि यह फिल्म हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म है।
अरशद कहते हैं, "यह फिल्म वैसे तो राजनीतिक पहलुओं पर आधारित है लेकिन हल्की-फुल्की फिल्म है। उन्होंने कहा फिल्म में मेरा किरदार नौसेना के पूर्व अधिकारी का है जो बिना जरूरी दस्तावेज के कराची चला जाता है। आप सोच सकते हैं कि आगे क्या होगा।
इस फिल्म का निर्देशन आशिष आर. मोहन कर रहे हैं, और अरशद के अलावा फिल्म में इरफान खान और पाकिस्तान तथा बंगलादेश के कुछ कलाकार भी काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन में की जायेगी।
Monday, September 08, 2014 15:10 IST