पांच दिवसीय जम्मू एवं कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव (जेकेआईएफएफ) अक्टूबर में कश्मीर घाटी में आयोजित होगा। सज्जन फिल्मकार राज्य में फिल्मों पर लगी रोक को लेकर फिकरमंद हैं।
फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की 'हाईवे' सहित 'आइडेंटिटी कार्ड' (राहत काजमी) और आगामी फिल्म हैदर (विशाल भारद्वाज) के इस खूबसूरत क्षेत्र में फिल्माए जाने से कश्मीर में सिनेमाघरों के दोबारा खुलने का मंच तैयार होता दिख रहा है। घाटी में फिल्म संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में फिल्मकारों का एक समूह फिल्मोत्सव की योजना बना रहा है।
फिल्म निर्देशक राहत काजमी ने कहा, "यह फिल्मोत्सव कश्मीर में सिनेमा को पुनर्जीवित करने का एक प्रयास और पहल है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि वहां कुछ वर्षो से फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक है और राज्य एक बुरे दौर से गुजरा है। शुक्र है कि अब हालात पहले से बेहतर हैं।"
उन्होंने कहा, "घाटी के लोग सिनेमा और कला प्रेमी हैं।" जेकेआईएफएफ का शुभारंभ 12 अक्टूबर की रात होना है। यह 17 अक्टूबर को संपन्न होगा।
घाटी से ताल्लुक रखने वाली फिल्म निर्माण क्षेत्र की कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के फिल्मोत्सव के दौरान अपनी फिल्में दिखाने की संभावना है। काजमी ने कहा कि चूंकि फिल्मोत्सव जम्मू एवं कश्मीर की सरकार के सहयोग से आयोजित हो रहा है, इसलिए सभी प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।
काजमी ने कहा, "हम श्री उमर अब्दुल्ला के सीधे संपर्क में हैं। हमें पूरा यकीन है कि फिल्मोत्सव में शामिल होने वालों का समय अच्छा गुजरेगा। आयोजन स्थल डल झील की बगल में है। यह इससे ज्यादा आनंदमय नहीं हो सकता।"
Wednesday, September 10, 2014 15:25 IST