बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री और अनिल कपूर की पुत्री सोनम कपूर को लिफ्ट से डर लगता है। सोनम कपूर कोशिश कर रही हैं कि इस डर को किसी भी तरह अपने दिलो-दिमाग से बाहर निकाल दे।
हाल ही में उनकी बहन रिया कपूर ने उनका यह डर कम करने में उनकी मदद की। सोनम कपूर पिछले दिनों बैंकाक के एक होटल में ठहरी हुई थीं। वहां उनकी बहन रिया ने उन पर जोर डाला कि वह लिफ्ट में ही चढ़कर 55 मंजिल पर आए और नीचे जाएं।
सोनम ने कहा कि मैं जब लिफ्ट से बाहर आईं तो मुझे लगा कि मैं बेहोश हो जाऊंगी लेकिन सब ठीक रहा। बताया जाता है कि 55 मंजिलें इस होटल में सोनम ने बार-बार एलीवेटर यूज किए। पहले तो उन्हें डर लगा लेकिन जब बार-बार ऐसा किया, तो उनमें थोड़ा विश्वास आया।
सोनम का कहना है कि अगर उन्हें कभी एलीवेटर यूज करना पड़ता तो वह चुपचाप लिफ्ट के एक कोने में जाकर खडी हो जाती थी। सोनम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म खूबसूरत के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म का निर्माण रिया कपूर ने किया है। यह फिल्म अस्सी के दशक में बनी फिल्म खूबसूरत की रिमेक है। यह फिल्म 19 सितंबर को प्रदर्शित होगी।
Wednesday, September 10, 2014 15:25 IST