सोनू सूद बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जो हर किसी के साथ अच्छे संबंध रखते हैं। फिर चाहे उनके दो दोस्तों दो दोनों आपसी विरोधी ही क्यों ना हो। यही बात शाहरुख और सलमान के मामले भी लागू होती है।
सोनु सूद का कहना है कि सलमान खान और शाहरूख खान दोनो उनके दोस्त है और दोनो सितारो के साथ काम करने में उन्हें कोई परेशानी नही है। वह किसी एक कैंप से जुड़ने में रूचि नहीं रखते।
जहाँ सोनू ने 'दबंग' में सलमान के साथ काम किया था, वहीं वह अब 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख के साथ भी काम कर रहे हैं। सोनू कहते हैं, " कहा,"मै सलमान और शाहरूख दोनो के करीब हूॅॅ। एक बार मै 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग महबूब स्टूडियो में कर रहा था तब उस दौरान मैने सलमान के साथ लंच किया था। सलमान और शाहरूख बेहद सफल कलाकार है।
Friday, September 12, 2014 18:16 IST