बायॉपिक फिल्मों की सफलता ने, बॉलीवुड में इस आइडिया को काफी लोकप्रिय कर दिया है। अब बॉलीवुड निर्माताओं और अभिनेताओं का बायोपिक की तरफ रुझान बढ़ता ही जा रहा है। इसी सूची में एक नाम और शामिल होने जा रहा है और वह है अरशद वारसी का, जो अब अपने लिए अगली बायॉपिक की तैयारी कर रहे हैं।
अगर अभिनेता के करीबी एक सूत्र की बातों पर गौर किया जाए तो, अब अरशद वारसी उत्तर प्रदेश के बबलू गैंगस्टर की भूमिका को निभाते नजर आ सकते हैं। यह फिल्म बबलू की आत्मकथा 'अधूरा ख्वाब' पर आधारित होगी।
इस फिल्म का निर्देशन मनीष वात्सल्य द्वारा किया जाएगा जो इस से पहले 'जीना है तो ठोक डाल' और 'दशहरा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अरशद के बिजनेस मैनेजर ने इस बात को सही बताया है, "हाँ इस फिल्म की शुरुआत इसी साल के अंत में हो जाएगी। ये दिसंबर तक शुरू हो जानी चाहिए।"
'बबलू' शीर्षक वाली यह फिल्म बबलू श्रीवास्तव के 1984 से 1995 तक के जीवन पर आधिरत है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि बलबू लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ कर रहे थे, और वह कैसे क्राइम की राह पर चलकर अंडरवर्ल्ड डॉन बन गए। फिल्म निर्देशक मनीष वात्सल्य कहते हैं कि वे वास्तविक लोकेशंस पर शूटिंग करेंगे।
"हम इसके लिए देश और विदेश दोनों ही जगहों पर शूटिंग करेंगे। फिर चाहे वह मलेशिया, बैंकॉक, नेपाल, नैरोबी, दुबई, दिल्ली या लखनऊ हो।" उन्होंने आगे कहा कि जब से उन्होंने अरशद के उम्दा सेन्स ऑफ़ ह्यूमर को देखा है तभी से वह इस किरदार के लिए अरशद वारसी पर आकर जीरो हो गए हैं। वह इस किरदार में पूरी तरह से फिट होते हैं।
Wednesday, September 17, 2014 15:40 IST