रिया ने कहा, "'सोनाली केबल' के दौरान अनुपम सर के साथ काम करना मेरे करियर की सबसे बडी उपलब्धि रही। सभी जानते हैं अनुपम सर कितने बेहतरीन एक्टर हैं सो मैं यह मौका कैसे गंवा सकती थी। मुझे आज भी याद है जब मैं उनसे पहली बार मिली तो मैंने उनसे कहा कि आप 300 से भी अधिक फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
साथ ही आप एक एक्टिंग स्कूल चलाते हैं सो प्लीज़ आप मेरी यह स्क्रिप्ट पकडिये और मुझे बताइए कि मैं इस सीन को कैसे करूं, जिससे वह बेहद प्रभावशाली हो जाए। आप तो सबको सिखाते हैं सो प्लीज़ मुझे भी सिखाएं।
जब भी उनके साथ मेरे सींस होते तो मेरी नज़रें उन्हीं पर टिकी होतीं थी। इसके अलावा उनके सोलो सींस के दौरान भी मैं सेट पर मॉनिटर के सामने जमी रहती। सच, उन्हें एक्टिंग करते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होता था।"
रमेश सिप्पी एंटरटेंमेंट के साथ बॉम्बे मेनिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड तथा पीवीआर पिक्चर्स के बैनर तले बनीं फिल्म 'सोनाली केबल' का निर्देशन चारुदत्त आचार्यने किया है। 17 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती, अली फज़ल, राघव जुयाल, अनुपम खेर तथा स्मिता जयकर जैसे सितारे नजर आएँगे।