अभिनेत्री सुष्मिता सेन मुंबई में तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे मिंत्रा फैशन वीकेंड के पहले दिन रैंप पर शोस्टॉपर के रूप में जलवा दिखाने जा रही हैं। वहीं, अभिनेता ऋतिक रोशन फैशन वीकेंड के अंतिम दिन रैंप पर उतरेंगे।
इस तीन-दिवसीय फैशन समारोह में देशभर से फैशन डिजाइनर जुटेंगे। ऋतिक अपने हालिया लांच ब्रांड एचआरएक्स के लिए पहली बार रैंप पर उतरेंगे।
ऋतिक ने एक बयान में कहा, "मुझे कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है, विशेषकर एचआरएक्स के साथ होने वाले शो के समापन का।"
Tuesday, September 30, 2014 17:29 IST