बॉलीवुड एक्ट्रैस यामी गौतम भारत में अमेरिका के फुटवियर ब्रांड 'क्रॉक्स' की ब्रांड एंबेसडर बनाई गई हैं। यामी ने एक बयान में कहा, "मैं क्रॉक्स परिवार का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। मेरे ख्याल से उनके रंगारंग डिजाइन मोहने वाले और प्रबल हैं। मेरे लिए यह ब्रांड जूतों में एकदम मौलिक है।"
उन्हें लगता है कि उनका संग्रह मजेदार, आरामदायक और सुकून देने वाला है। क्रॉक्स ने भारत में अपने विज्ञापन 2007 में शुरू किए थे।
क्रॉक्स की प्रबंधन निदेशक निसान जोसेफ का मानना है कि ब्रांड के लिए यामी एकदम वाजिब हैं। उन्होंने कहा, "हमें यामी को स्वयं से जोड़ने पर गर्व है। वह जबर्दस्त अदाकारा हैं और उनका जोश और विनोदी व्यवहार वैसा है, जैसा हमने हमारे ब्रांड के विज्ञापन में रखा है।"
Monday, October 20, 2014 12:42 IST