अभी तक युवा अभिनेताओं रणबीर कपूर, वरुण धवन और शाहिद कपूर के साथ काम कर चुकी 27 वर्षीय इलियाना पहली बार अपने से उम्र में काफी बड़े कलाकार 44 वर्षीय सैफ अली खान के साथ काम कर रही हैं। इस बारे में इलियाना कहती हैं कि सैफ के साथ काम करना उनके लिए एक बेहद अलग अनुभव था।
"मैं किसी से भयभीत नहीं होती, क्योंकि आप सिर्फ एक अभिनेता हैं और मैं आपके साथ काम कर ही हूँ। मैं एक ऐसी फिल्म करना चाहती हूँ, जो मेरे लिए महत्वपूर्ण रोल हो।"
"मैं पहले से ही सैफ के साथ काम करना चाहती थी, लेकिन अब क्योंकि वह किरदार भी काफी मोरंजक था और उसमें सैफ काफी अच्छें हैं। वह अपने आप को लेकर बेहद सख्त हैं।
राज निदिमोरू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ और इलियाना के अलावा, गोविंदा, कल्कि कोचलिन और रणवीर शोरी ने भी काम किया है। यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी।
इलियाना कहती हैं कि उन्हें सैफ की तरफ से फिल्म का प्रस्ताव काफी पहले, फिल्म 'बर्फी' के समय पर ही आ गया था। मैं सैफ के साथ काम करना चाहती थी लेकिन उस वक़्त मुझे वह किरदार पसंद नहीं आया। लेकिन इस बार मुझे सैफ के साथ काम करने का भी मौका मिल रहा था, और किरदार भी मुझे पसंद आया।
"जब मैंने फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' की कहानी के बारे में सुना तो मैं सुनकर हैरत में पड़ गई। क्योंकि यह स्क्रिप्ट बेहद अद्भुत थी।" इलियाना कहती हैं, "इस फिल्म में मेरा किरदार भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जिसका बाकी किरदारों का। मेरा किरदार बेहद अच्छा है। मेरा भी उतना ही जिंदादिल है, जितना कि सैफ का।"
फिल्म में मेरा किरदार एक ऐसी लड़की का है, जो लड़कों से कहीं आगे है। वह बिलकुल भी भावुक नही है। इसमें मैं एक उदासीन और रूखी सी भूमिका में हूँ, जो एक लेखक है और नॉवेल लिखती है लेकिन उनमें यकीन नहीं रखती, और प्यार जैसे मामले से बहुत अलग है।