लगता है कि 2015 बॉलीवुड के तीनों खानो के लिए काफी दोस्ताना और उनके चाहने वालों के लिए काफी मनोरंजक होने वाला है। अर्पिता की शादी में एक साथ इकट्ठे होने के बाद ये तीनों खान एक बार फिर से टीवी के टॉक शो आप की अदालत में साथ-साथ नजर आए हैं।
टीवी के टॉक शो 'आप की अदालत' की 21वी सालगिरह के मौके पर आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान को शो में बुलाया गया था और ये तीनों ही शो में पहुंचे।
इस मौके पर जहाँ शाहरुख ने सलमान को देश के सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर मिलवाया वहीं मौके पर उपस्थित दर्शकों ने भी तालियों और सीटियों से अपने उत्साह को दर्शाया।
इस मौके पर ना सिर्फ आमिर-सलमान और शाहरुख ने जमकर मस्ती की बल्कि सलमान का लोकप्रिय तौलिया डांस भी एक साथ मिलकर किया। ऐसे में जहाँ तीनों की दोस्ती के पुख्ता होने से तीनों अभिनेता चिंता मुक्त और ज्यादा खुश दिखे वहीं दर्शकों ने भी इस मौके का जमकर लुत्फ़ उठाया।
इस शो को होस्ट करने वाले रजत शर्मा ने अपने इस लंबे समय से चले आ रहे एपिसोड का नाम भी 'खान की अदालत' ही रखा था क्योंकि उनके और उनके दर्शकों के लिए यह एक बेहद खास एपिसोड था। इस मौके पर दिल्ली में हुए इस सेलिब्रेशन में उन सभी दिग्गजों ने हिस्सा लिया जो इस शो में मेहमान के तौर पर आ चुके हैं।
Thursday, December 04, 2014 13:57 IST