काफी समय तक फिल्मों से दूर रहे आफताब शिवदासानी इक्का-दुक्का ही फिल्मों में नजर आते हैं। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि उन्होंने 'क्या कूल है हम' समेत बालाजी की दो और फ़िल्में साइन कर ली है। यानी अब शिवदासानी के इंडस्ट्री में कदम जमवाने का जिम्मा बालाजी प्रोडक्शन ने उठा लिया है।
बालाजी ने जहाँ आफताब को अपनी अगली फिल्म 'क्या कूल है हम 3' के लिए साइन कर लिया है वहीं दो और फिल्मों समेत उन्होंने आफ़ताब के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है।
वैसे जिस फिल्म 'क्या कूल है हम' के लिए उन्हें साइन किया गया है इसके पहले दो भाग भी काफी पसंद किये गए थे। जहाँ इसके पहले दो भागों में तुषार कपूर और रितेश देशमुख ने हंसाने की जिम्मेवारी उठाई थी इस बार आफ़ताब भी इनके साथ मिलकर तिकड़ी बनाएंगे।
Friday, December 05, 2014 17:11 IST