'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कई फीमेल स्टार्स के साथ फल्र्ट करने वाले कपिल शर्मा जल्द मल्लिका के साथ दिखाई देंगे। ऎसा बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि कपिल के घर "कॉमेडी नाइट्स" में होने जा रहा है। दरअसल, मल्लिका शो में गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगी।
सूत्रों के अनुसार, हां, मल्लिका कॉमेडी नाइट्स में शिरकत करेंगी। हालांकि वह किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं बल्कि वह मौज मस्ती करने के लिए शो में आ रही है।
गौरतलब है कि कपिल के शो में कई नामी सितारें, क्रिकेटर्स, सिंगर्स शिरकत कर चुके है। इस हफ्ते राइटर चेतन भगत और सिंगर आतिफ असलम शो में मेहमान होंगे। कपिल के शो में जल्द फिल्मी पर्दे की मशहूर जोड़ी शाहरूख और काजोल अपनी सुपरहिट फिल्म 'डीडीएलजे' के रिलीज के 1000 सफ्ताह पूरा होने का जश्न मनाते हुए नजर आएंगे।
Saturday, December 06, 2014 14:15 IST