बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत यूं तो पूर्व में विभिन्न फिल्मों में बोल्ड दृश्य दे चुकी हैं, लेकिन वह कहती हैं कि 'डर्टी पॉलिटिक्स' फिल्म में उम्रदराज अभिनेता ओम पुरी के साथ ऐसे दृश्य देते वक्त वह सहज नहीं थीं। मल्लिका रविवार को पूरी टीम के साथ फिल्म के ट्रेलर लांच के लिए मुंबई में मौजूद थीं।
यह पूछे जाने पर कि ओम पुरी के साथ बोल्ड दृश्य फिल्माते समय कितनी सहज थीं? जवाब में मल्लिका ने कहा, "मैं बिल्कुल सहज नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुझे सहज किया।"
के.सी. बकोड़िया निर्देशित 'डर्टी पॉलिटिक्स' चर्चित भंवरी देवी यौन मामले पर आधारित बताई गई है। फिल्म में ओम पुरी राजनेता की भूमिका में हैं। मल्लिका ने अपने किरदार के बारे में बताया कि वह एक महत्वाकांक्षी महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपनी देह को हथियार बनाती है।
Tuesday, December 23, 2014 10:52 IST