'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान का कहना है कि अगर उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'पीके' का सीक्वल बना, तो वह उसमें काम करना चाहेंगे। यह पूछे जाने पर कि 'पीके' का सीक्वल बनेगा? जवाब में आमिर ने कहा, "देखते हैं।"
आप सबको इस बारे में इसके निर्देशक राजू हिरानी से पूछना चाहिए कि उनकी सीक्वल बनाने में दिलचस्पी है क्या। अगर वह इसे बनाते हैं, तो अच्छा है। मैं इसे करना चाहूंगा।" फिल्म के क्लाइमैक्स में आमिर के साथ अभिनेता रणबीर कपूर के दिखाई देने की वजह से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 'पीके' का सीक्वल भी आएगा।
इस बारे में आमिर ने कहा, "शायद राजकुमार हिरानी सीक्वल में मुझे और रणबीर दोनों को लेने की सोच रहे हों।" 'पीके' को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से तारीफें मिली हैं।
Wednesday, December 24, 2014 14:19 IST