अभिनेत्री तापसी पन्नू 'आगरा का डाबरा' फिल्म में अपने किरदार में जान फूंकने के लिए ताजनगरी घूमने की योजना बना रही हैं। वह फिल्म में एक मुस्लिम लड़की की भूमिका में होंगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना भी हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने अपनी एक दोस्त से फिल्म 'आगरा का डाबरा' का जिक्र किया। रोचक बात यह है कि वह आगरा की रहने वाली है। वह अपने परिवार से मिलने अपने शहर गई है और उसने मुझे अपने शहर आने का न्योता दिया है।"
तापसी ने बयान जारी कर कहा, "मुझे लगा कि यह फिल्म में मेरे किरदार के लिए उस जगह को जानने और उस पर शोध करने का बेहतर अवसर है।" फिल्म का निर्देशन सुजीत सरकार करेंगे और इसकी शूटिंग फरवरी 2015 में शुरू होगी।
Monday, December 29, 2014 17:32 IST