अभिनेत्री-फिल्म निर्माता लारा दत्ता को अपनी लाडली बेटी सायरा के जन्मदिन के लिए केक का चुनाव करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पूर्व मिस यूनिवर्स लारा ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "एक 'मॉम' के रूप में सबसे चुनौतीपूर्ण क्षण अपनी लगभग तीन साल की बेटी के लिए केक का चुनाव करना है। एक मां, जो सोचती है कि वह बेटी के मन की बात जानती है।"
लारा को पति महेश भूपति से एक बेटी है। वह 20 जनवरी, 2012 को पैदा हुई थी।
Wednesday, January 07, 2015 18:47 IST