बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म शमिताभ उनकी सुपरहिट फिल्म अभिमान जैसी नहीं है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म शमिताभ प्रदर्शित होने जा रही है। शमिताभ की कहानी को कई लोगों ने उन्हीं की फिल्म अभिमान जैसी माना है जहां दो किरदारों के अहम का टकराव होता है लेकिन अमिताभ बच्चन ने इन खबरों का खंडन किया है।
अमिताभ बच्चन ने कहा..भई शमिताभ अभिमान जैसी नहीं है। उन्होंने कहा अभिमान एक जोड़ी की कहानी है जहां पत्नी पति से ज्यादा काबिल होती है लेकिन शमिताभ में दो अलग-अलग लोगों की कहानी है। एक व्यक्ति के पास कुछ है जबकि दूसरे के पास नहीं। तब अक्षरा के किरदार का आगमन होता है जो एक पत्नकार है। वही होती है जो दोनों का आंकलन करती है और उन्हें साथ लाती है।
गौरतलब है कि आर.बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म शमिताभ में अमिताभ बच्चन के अलावा धनुष और कमल हसन की पुत्नी अक्षरा हसन ने मुख्य भूमिका निभायी है। यह फिल्म 06 फरवरी को प्रदर्शित होगी।
Monday, January 19, 2015 17:27 IST