अभिनेत्री रानी मुखर्जी पोलैंड में 28 जनवरी को अपनी फिल्म 'मर्दानी' के रेड कारपेट प्रीमियर की शोभा बढ़ाएंगी। फिल्म यहां 30 जनवरी को रिलीज होगी।
फिल्म का प्रीमियर यहां के कलात्मक कीनो सिनेमा मुरानॉ में होगा। जिसमें रानी फिल्म की फोटोग्राफी के निर्देशक आर्टर जुरावस्की के साथ शिरकत करेंगी।'मर्दानी' बनाने वाले फिल्म प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फिल्म पोलिश उपशीर्षक के साथ 30 जनवरी को रिलीज होगी।
प्रदीप सरकार निर्देशित 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी ने अजेय पुलिस इंसपेक्टर शिवानी शिवा जी राव की भूमिका निभाई है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म 22 अगस्त, 2014 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी।
Thursday, January 22, 2015 15:23 IST