केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के क्षेत्रीय अधिकारी, राहुल वैद्य ने फिल्म निर्माताओं को छोटे पर्दे पर दिखाए जाने के लिए 218 कट लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है।
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, "उन्हें फिल्म में बताये गए कट को लगाने के बाद दोबारा से जमा करवाने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही फिल्म को टीवी पर दिखाए जाने के लिए सर्टिफिकेट दिया जाएगा।"
दिसंबर 2013 को कुमार ने अपनी इस 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र से मुक्त कराने के लिए अनुरोध किया था, ताकि इसे छोटे पर्दे पर दिखाया जा सके। इस मामले में सीबीएफसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 218 दृश्यों को फिल्म से हटाने के बाद फिल्म में क्या बचेगा। हालाँकि बोर्ड ने फिल्म के लिए माँगा गया सर्टिफिकेट तो दे दिया है लेकिन सिर्फ बड़ी संख्या में कट लगाने के बाद।
वहीं फिल्म निर्माता का कहना है, "फिल्म में से दृश्य हटाने की प्रक्रिया अभी तक चल रही है। जबकि वह काफी पहले से ही फिल्म के प्रसारण की घोषणा कर चुके हैं।