महानायक अभिताभ बच्चन का कहना है कि वह देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म विभूषण पाकर गौरवान्वित व खुश हैं।
अमिताभ अपने चार दशकों से लंबे सिनेमाई करियर के जरिए सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। पद्म विभूषण पुरस्कारों की घोषणा रविवार रात 66वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुई।
72 वर्षीय अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, "भारत सरकार ने मुझे आज देश के सर्वोच्च पुरस्कार पद्मम विभूषण से नवाजा। मेरे पास सरकार का आभार जताने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं यह फैसला लेने वाले लोगों की उदारता से अभिभूत व गदगद हूं।"
Tuesday, January 27, 2015 14:52 IST