सुनने में आ रहा है कि अभिनेत्री अमृता राव ने अपने बॉयफ्रेंड आरजे अनमोल से गुपचुप तरीके से मुंबई में ही शादी कर ली है।
सूत्र का कहना है, "उन दोनों ने गुपचुप तरीके से कुछ महीनों पहले शादी कर ली है और दोनों वकोला में रह रहे हैं। यह अनमोल का खुद का घर है जहाँ उसका पूरा परिवार रहता है।
पहले अनमोल एक बॉलीवुड म्यूजिक स्टेशन के आरजे के तौर पर जाने जाते थे लेकिन अब वह एक स्पोर्ट्स चैनल के शो को होस्ट करते हैं। वहीं अमृता राव इस से पहले 'सिंह साहब द ग्रेट' (2013) में नजर आई थी।
एक सूत्र के अनुसार, "इन दिनों वह अपनी प्रोफेशनल मीटिंग्स भी अपने इसी घर से चलाती हैं। इसके अलावा जब से उनकी बहन प्रीतिका ने टीवी शो 'बेइम्तिहां' में काम करना शुरू किया है तभी से वह भी छोटे पर्दे का रुख करने का मूड बना रही है क्योंकि उनका फ़िल्मी करियर तो ठप्प ही पड़ा है।
इस से पहले जब अमृता राव की अंगुली में अंगूठी देखी गई थी तो उनकी सगाई की भी खबरे आई थी। इसके बाद जब अनमोल के सांता क्रूज़ हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद जब उन्हें हॉस्पिटल में देखा गया था तो खबरों ने और भी ज्यादा जोर पकड़ लिया था।
इस बारे में अमृता से बात नहीं हो पाई है।
Wednesday, February 04, 2015 17:05 IST