बॉलीवुड कलाकार सलमान खान के नए बैनर सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के तले बनने वाली पहली फिल्म 'हीरो' तीन जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथीया अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
यह फिल्म इसी नाम से 1983 में बनी सुभाष घई की फिल्म की रीमेक है और इसका निर्देशन 'कल हो ना हो' फेम निखिल आडवाणी ने किया है। निखिल ने ट्वीट किया, ''सलमान खान के होम प्रोडक्शन के तले बनने वाली पहली फिल्म 'हीरो' तीन जुलाई को रिलीज होगी।
इसमें सूरज पंचोली और अथीया शेट्टी होंगे।'' एसकेएफ सलमान का दूसरा प्रोडक्शन हाउस है। इससे पहले वह सलमान खान बीइंग ह्यूमन (एसकेबीएच) नाम का प्रोडक्शन हाउस खोल चुके हैं जिसके बैनर तले बनी 'चिल्लर पार्टी' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।
Monday, February 09, 2015 15:49 IST