अनुष्का के करीबी एक सूत्र का कहना है, "यह सच है कि अनुष्का कुछ समय से कमर के निचले हिस्से में दर्द महसूस करती आ रही है। जब से उन्होंने फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की है वह तभी से ही लगातार यात्रा भी कर रही हैं। इस दिनचर्या से किसी को भी कमर दर्द की समस्या हो सकती है। इसी के चलते अनुष्का शर्मा को भी उनके डॉक्टर ने एक हफ्ते के लिए पूरी तरह से बैड रेस्ट बताया है। वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म भी अपने प्रोमोशन दौर से गुजर रही है। लेकिन कमर दर्द की वजह से वह प्रोमोशन का हिस्सा नहीं बन पा रही है। अब वह लगातार फिजियोथेरेपी के लिए अस्पताल जा रही है।
वहीं अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने भी इस बात को सही बताते हुए कहा है, "अनुष्का यहाँ कमर दर्द की वजह से फिजियोथेरेपी लेने आती है। वह कुछ समय से कमर दर्द से पीड़ित हैं। वहीं कुछ महीनों पहले भी वह विराट कोहली के साथ अस्पताल आई थी।"
वहीं खुद अनुष्का ने भी इस खबर की पुष्टि की है, "एनएच 10' की शूटिंग के दौरान मुझे मैदान में काफी ज्यादा दौड़ना पड़ा था। जिसके चलते मुझे कमर दर्द की समस्या आ गई। अब मैं इसी के लिए ही फिजियोथेरेपी ले रही हूँ।