ट्विटर पर बधाई संदेशों का तांता सा लग गया। लता ताई ने ट्वीट किया, "हमारी भारतीय क्रिकेट टीम को इस जीत के लिए मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई।" भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच की कमेंट्री करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर भारत को जीत की बधाई दी।
उन्होंने लिखा, "या! भारत जीत गया..मेरा दूसरा पूर्वानुमान सही निकला..क्या यह 15 फरवरी का तारीख का कमाल है! मेरे लिए यह एक ऐतिहासिक दिन रहा..46 साल पहले इसी दिन मैंने अपनी पहली फिल्म साइन की थी और फिल्म जगत में प्रवेश किया था।"
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, "जय हो। नजर ना लगे, मां का थू-थू करना भी काम आया। जबरदस्त शुरुआत।"
अजय देवगन ने लिखा, "भारत, पाकिस्तान का मैच देखते हुए नींद खुली। इस कहते हैं जोरदार रविवार और भारत के लिए यह विश्व कप जोरदार शुरुआत है।" रितेश देशमुख ने कहा, "विश्व कप रिकॉर्ड बरकरार!"
दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, "कोहली, आपने शानदार प्रदर्शन किया!!! अभी और अच्छी पारियां आनी बाकी हैं।"
अर्जुन रामपाल के ट्विटर संदेश के अनुसार, "भारत को जीत की बधाई। शानदार शुरुआत, रिकॉर्ड अछूता रहा।"
नवोदित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट किया, "नीली जर्सी की जबरदस्त जीत..कमाल की शुरुआत..।"
बहुआयामी प्रतिभा के चरित्र अभिनेता बमन ईरानी ने कहा, "भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन! सटीक और नियंत्रित! जितना आपने मैदान पर पसीना बहाया उससे अधिक हमने घर पर।"
आशिकी-2 फिल्म में फिल्म जगत में सफल प्रवेश करने वाली श्रद्धा कपूर ने कहा, "भारत की पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत!!!"
पूर्व मिस यूनिवर्स एवं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्वीट किया, "यस!!! इंडिया!!! हमें अपनी टीम पर नाज है।!!!"