दरअसल अरविन्द केजरीवाल को फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के निर्देशक के.सी बोकाडिया ने इस फिल्म में अभिनय का प्रस्ताव दिया था। लेकिन उन्होंने फिल्म में अभिनय करने से इंकार कर दिया।
वैसे केजरीवाल को इस किरदार के लिए प्रस्ताव दिया जाना कोई अचम्भे की बात नहीं है। क्योंकि अरविन्द केजरीवाल की तुलना अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' से की जाती रही है।
डर्टी पॉलिटिक्स से जुड़े एक सूत्र का कहना है, "बोकाडिया साब ने केजरीवाल को इस फिल्म के लिए प्रस्ताव दिया था क्योंकि, फिल्म केजरीवाल के एक आम आदमी से दिल्ली के मुख्य मंत्री बनने के अभूतपूर्व सफर पर आधारित है। हालाँकि जब केजरीवाल ने यह कहानी सुनी तो उन्हें यह कहानी तो पसंद आई लेकिन उन्होंने यह कहते हुए माफ़ी मांग ली कि वह अपनी पार्टी के संगठनात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।"
इसके बाद यह किरदार नसीरुद्दीन शाह के पास चला गया। जल्द ही रिलीज होने वाली इस फिल्म में मल्लिका शेहरावत मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में हैं। उनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ ओम पूरी और नसीरुद्दीन जैसे किरदार भी नजर आएँगे।
वहीं फिल्म के निर्माता और निर्देशकों ने भी इस खबर की पुष्टि की है। उनका कहना है,"हाँ हमने इस किरदार का प्रस्ताव श्रीमान केजरीवाल जी के पास भी भेजा था।लेकिन वह हमें इसके लिए तारीखें नहीं दे सके। यह फिल्म उन्हीं से प्रेरित है।"