अभिनेत्री जूही चावला ने स्वाइन फ्लू के डर से होली खेलने की योजना रद्द कर दी। जूही ने स्वाइन फ्लू को इसकी मुख्य वजह बताई है, हालांकि इसका एक और खास कारण यह है कि उनके बच्चों की परीक्षा भी सर पर है।
अधिकतर हिंदी फिल्म जगत की हस्तियां जहां शुक्रवार को रंग और अबीर में डूबे रहे, वहीं जूही ने पिचकारी नहीं उठाई। जूही ने ट्विटर के जरिए अपने चहेतों को बधाई दी और हर साल की तरह इस साल होली नहीं खेल पाने पर नाखुशी जाहिर की।
47 वर्षीय जूही ने ट्विटर पर लिखा, "हर साल हम पानी की नाद में रंग घोलते थे, पिचकारी उठाते थे और पूरे मैदान में उमंग से भरे बच्चों, पड़ोसियों और दोस्तों का जमावड़ा लगता था। इस साल यह सब रद्द। स्वाइन फ्लू का डर, बच्चों की परीक्षा और बदलते मौसम का मिजाज। फिर भी, जो भी होली खेल रहे हैं, उन सबको होली की बधाई।"
Saturday, March 07, 2015 11:36 IST