शिल्पा शेट्टी के हब्बी राज कुंद्रा अब अपना एक टीवी चैनल शुरू करने जा रहे हैं यह एक शॉपिंग चैनल होगा जिस के द्वारा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने खुद के प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकेगी। हालाँकि यह कार्य वह अक्षय के साथ मिलर कर रहे हैं लेकिन साथ ही खबर यह भी है कि वह इसे अक्षय के साथ नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के साथ मिलकर करना चाहते थे।
हालाँकि अक्षय के साथ कुंद्रा के इस बिजनेस टाई-अप ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि अक्षय शिल्पा शेट्टी के पूर्व प्रेमी हैं। लेकिन सुनने में आ रहा है कि इस डील को कुंद्रा ऋतिक के साथ करना चाहते थे लेकिन उनके दूसरे कमिटमेंट्स के चलते ऐसा सम्भव नही हो पाया और ऋतिक की जगह अक्ष ने ले ली।
इस प्रोजेक्ट के करीबी एक सूत्र का कहना है, "राज ने ऋतिक से जब इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की तो उन्होंने भी इसे लेकर काफी रूचि दिखाई। लेकिन ऋतिक के दूसरे कमिटमेंट्स के चलते यह डील पूरी नही हो पाई। इसके बाद पूरी योजना बनने के बाद भी उन्हें इस डील को रद्द ही करना पड़ा।"
कुंद्रा ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, "पहले मेरे साथ ऋतिक रोशन यह बेस्ट डील टीवी प्रोजेक्ट करने वाले थे लेकिन उनके दूसरे कमिटमेंट्स ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। इसलिए दुर्भाग्यवश वह मेरे और अक्षय के साथ यह डील साइन नहीं कर सके। हालाँकि हम इसके बाद जल्द ही ऋतिक के साथ चैनल के लिए एक प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।"
यह चैनल 18 मार्च से देश भर में प्रसारित होने जा रहा है। जो 24 घंटे प्रसारित होगा। यह चैनल सेलेब्रिटियों के लिए होगा और वह इसके द्वारा खुद अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकते हैं। यह प्रोडक्स्ट्स फैशन और लाइफस्टाइल और ख़ूबसूरती पर आधारित होंगे।
Monday, March 09, 2015 15:57 IST