अमिताभ और आमिर करेंगे ब्रोकन हॉर्सेज' महानायक अमिताभ बच्चन और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की बहुप्रतीक्षित पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' का ट्रेलर साथ जारी करेंगे।
यह पहली हॉलीवुड फिल्म है, जिसे एक भारतीय ने लिखा, बनाया और निर्देशित किया है। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार यानी आज रिलीज होगा।
विधु विनोद चोपड़ा ने एक बयान में कहा, "मैं अमिताभ बच्चन और आमिर खान का शुक्रगुजार हूं, जो मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' का ट्रेलर जारी करने के लिए राजी हो गए। मेरे लिए यह बहुत खास फिल्म है। खास लोगों का इसे जारी करना इस पल को और यादगार बना देगा।"
अमेरिकी-मेक्सिको सीमा गैंग वार की छाप वाली 'ब्रोकन हॉर्सेज' भाईचारे, ईमानदारी और हिंसा की निर्थकता के बारे में है। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी। भारत में इसका वितरण एवं विपणन फॉक्स स्टूडियोज ने किया है।
Tuesday, March 10, 2015 13:33 IST