अभिनय का मतलब नई-नई चीजें सीखना होता है। शाहरुख को यह बात उस वक्त समझ आई, जब उन्होंने अपनी मेजबानी वाले गेम शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' के लिए रंगोली सीखने का फैसला लिया।
शो की पिछली कड़ी में शाहरुख ने साड़ी बांधना सीखा था। जब उन्हें रंगोली बनाना सीखने का मौका मिला, तो वह तुरंत राजी हो गए। शाहरुख आगामी कड़ी में एक महिला प्रतियोगी को मंच पर बुलाकर उससे उन्हें रंगोली बनाना सिखाने के लिए कहेंगे।
शाहरुख ने कहा, "मेरे ख्याल से अगर मैं रंगोली बनाना सीख लूं, तो मैं उसे बना सकता हूं।"
प्रतियोगी के लिए रंगोली बनाना शुरू करने पर शाहरुख ने उसे बड़ी तल्लीनता के साथ देखा। उन्होंने भी इस कला में हाथ आजमाया और रंगोली में एक मुस्कुराता हुआ चेहरा बनाया। 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' हर रात नौ बजे एंड टीवी पर प्रसारित होता है।
Wednesday, March 11, 2015 13:21 IST