दीपिका पादुकोण को हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया, जहाँ वह अपनी फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग पर वापिस लौटी हैं। दीपिका इस वक्त फॉर्मल ड्रैस में नजर आई। उन्होंने आसमानी शर्ट और कोट के साथ ट्राउजर पहनी हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, "अभिनेत्री राजधानी दिल्ली में इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग पूरी करने के लिए आई हैं। दीपिका यहाँ पूरी तरह से फॉर्मल ड्रैस में नजर आई।"
'तमाशा' फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे। ज्यादातर फ़्रांस के कोर्सिका में शूट हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर एक आराम पसंद लड़के और दीपिका किताबों की शौक़ीन लड़की के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म 25 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी।
Wednesday, March 11, 2015 13:21 IST