दीपिका पादुकोण आजकल बेहद व्यस्त हैं, उनकी तीन-तीन फिल्मों 'तमाशा', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पीकू' की शूटिंग चल रही है। फ़िलहाल दीपिका 18-18 घंटे लगा कर 'पीकू' की शूटिंग पूरी कर रही है।
दीपिका ने हाल ही में एक और तो पूरा दिन फोटो शूट में लगाया और उसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए डबिंग की। दीपिका ने सुबह सवेरे जल्दी से वह अपना यह कार्य निबटाकर 'बजीराव मस्तानी' के सेट पर चली गई।
Thursday, March 12, 2015 15:21 IST