फर्राटेदार हिंदी व अंग्रेजी बोलने के लिए मशहूर महानायक अमिताभ बच्चान अब एक विज्ञापन में दक्षिण भारतीय अभिनेताओं के साथ तमिल, तेलुगू और मलयालम बोलते दिखेंगे।
इस विज्ञापन में अमिताभ के साथ अभिनेता प्रभु, विक्रम प्रभु, अक्कीनेनी नागार्जुन, शिवा राजकुमार और मंजू वारियर नजर आएंगे। 72 वर्षीय बिग बी का कहना है कि उन्होंने इन भाषाओं में अपने उच्चारण को दुरूस्त करने के लिए दक्षिण भारतीय अभिनेताओं की मदद ली।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग "एसआरबच्चान डॉट टंब्लर डॉट कॉम" में लिखा, "कपडों और दृश्यों का तेजी से बदलना। उनमें से करीब 15 पूरे हो गए हैं। कैमरे के सामने होने और तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा बोलने में थो़डी मदद लेने का लुत्फ उठाया।"
उन्होंने लिखा, "और आखिरकार यह सब तय समय में हो गया।"
Saturday, March 14, 2015 11:48 IST