अभिनेता रणदीप हुड्डा 'हाईवे' और 'बांबे टॉकीज' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका और लुक के साथ कई प्रयोग कर चुके हैं। वह कहते हैं कि उन्हें प्रत्येक फिल्म के साथ कायापलट करने में मजा आता है।
रणदीप ने अपनी आगामी फिल्म 'मैं और चाल्र्स' के लिए भी नया लुक अख्तियार किया है। यह फिल्म 1970 के 'बिकिनी किलर' चाल्र्स शोभराज के जीवन पर आधारित है।
रणदीप (38) ने मंगलवार को अपनी छवि वाली 'मैंडेट' पत्रिका के मुख्य पृष्ठ के लॉन्च पर कहा, "मेरी पसंदीदा फिल्म वो हैं, जिनमें नया लुक शामिल है जैसे 'हाईवे' या 'बांबे टॉकीज' और यह भूमिका (मैं और चाल्र्स) भी काफी कायापलट वाली है। मुझे इसमें सबसे ज्यादा मजा आता है।"
प्रवाल रमन निर्देशित 'मैं और चाल्र्स' 'सीरियल किलर' चाल्र्स शोभराज के 1986 में तिहाड़ जेल से फरार होने की घटना के इर्दगिर्द घूमती है। शोभराज को 1976 और 1977 के बीच 12 हत्याएं करने का दोषी पाया गया और कारावास की सजा सुनाई गई। फिलहाल वह नेपाल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। फिल्म पहले 13 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन अब 26 जून को रिलीज होगी।
Thursday, March 19, 2015 14:08 IST