'आशिकी 2' में सिल्वर स्क्रीन पर अपने रोमांस से दर्शकों को रोमांचित करने वाले आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच रियाल लाइफ में भी काफी रोमांटिक रिश्ता माना जाता है। हालाँकि दोनों 'आशिकी 2' के बाद सिल्वर स्क्रीन पर तो नजर नहीं आए हैं लेकिन अब दोनों लैक्मे फैशन वीक में एक साथ रैम्प पर नजर आएँगे।
आदित्य और श्रद्धा लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) में ई-कॉमर्स वेबसाइट 'जेबान्ग डॉट कॉम' के जर्मनी के ब्रांड टॉम टेलर और मिस बेनेट लंदन के लिए शोज़ टॉपर होंगे।
'लैक्मे फैशन वीक' के इस 15वे शो में शोज़ टॉपर बनने के लिए श्रद्धा बेहद उत्साहित है। ब्रांड के बारे में उन्होंने कहा, "यह बहुत ही नया और आकर्षक ब्रांड है, जिससे मैं फौरन जुड़ गई। मुझे कहीं न कहीं उस तरह सजना-संवरना अच्छा लगता है।"
Thursday, March 19, 2015 14:08 IST