लगता है कंगना बॉलीवुड सुपरस्टार खान आमिर की बहुत बड़ी फैन है। उन्होंने आमिर की तारीफ़ करते हुए कहा कि आमिर सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर नहीं बल्कि वास्तविक जीवन में भी एक हीरो हैं।
कंगना का कहना है कि वह आमिर की फिल्मों को तब से पसंद करती आ रही है जब उनके माता-पिता उनपर फ़िल्में देखने पर पाबन्दी रखते थे। वह आमिर की फिल्मों से उसी वक्त से बेहद प्रभावित हैं।
कंगना का कहना है कि जहां बॉलीवुड में स्थपित लोग अपने नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों को काम दिलवा रहे हैं आमिर टेलेंट को बढावा दे रहे हैं। वह एक ऐसे शख्स हैं जो किसी भी टेलेंटेड न्यू कमर को प्लेटफार्म देने में सबसे आगे रहते हैं। सत्यमेव जयते जैसे सामाजिक सरोकार रखने वाले शो को प्रस्तुत कर आमिर ने एक और मिसाल पेश की है।
Friday, March 20, 2015 10:28 IST