अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ' एनएच 10' में अनुष्का को भारी संख्या में तारीफें मिलने के बाद खुद उनके प्रेमी विराट कोहली ने भी अनुष्का की ठोस तारीफ़ की है। वहीं फिल्म को मिल रही तारीफों ने बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की गाडी पटरी पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।
फिल्म ने गुरुवार तक 20.62 करोड़ की कमाई कर ली है। तरण आदर्श ने कमाई की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, "'एनएच 10' ने शुक्रवार को 3.35 करोड़, शनिवार को 4.50 करोड़, रविवार को 5.45 करोड़, सोमवार को 2.08 करोड़, मग्नल्वर को 1.92 करोड़, बुधवार को 1.80 करोड़ और गुरवार को 1.52 करोड़ की कमाई करने के बाद कुल 20.62 करोड़ की कमाई भारतीय सिनेमाघरों से कर ली है।
वहीं इसके अलावा 'दम लगा के अहीसा' ने भी गुरुवार तक 25. 70 करोड़ की कमाई कर ली है।
Friday, March 20, 2015 16:16 IST